तिलक वर्मा के विविध शॉट खेलने की क्षमता और फुटवर्क से शास्त्री प्रभावित

मुंबई, छह अप्रैल (क्रिकेट न्यूज) पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियन्स के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा के प्रदर्शन से बेहद प्रभावित हैं।

आईपीएल में पदार्पण सत्र में खेल रहे वर्मा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले हफ्ते 61 रन की पारी खेली।

शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘मुंबई इंडियन्स की ओर से खेली दोनों पारियों में उसने काफी क्षमता दिखाई है। मैं फ्रेंट फुट, बैकफुट, स्वीप जैसे विविध शॉट खेलने की उसकी क्षमता देखकर प्रभावित हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उसके शॉट चयन में काफी विविधता है। युवा खिलाड़ी को देखते हुए उसका धैर्य, बॉडी लैंग्वेज काफी अच्छी है। वह आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करता है। इस खिलाड़ी में आगे तक जाने की क्षमता है।’’

शास्त्री ने दावा किया कि सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर वर्मा मुंबई इंडियन्स के मध्यक्रम को मजबूत बनाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘उसने बल्लेबाजी में सकारात्मकता दिखाई है और ये मुंबई इंडियन्स के लिए अच्छे संकेत हैं। अंतिम एकादश में सूर्यकुमार यादव की वापसी होने पर मुंबई का मध्यक्रम मजबूत हो जाएगा।’’

भाषा

ये भी पढे : बाबर, ब्रेथवेट और कमिंस आईसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामित

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख