नाथन कूल्टर-नाइल चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर

नयी दिल्ली, छह अप्रैल (क्रिकेट न्यूज) राजस्थान रॉयल्स के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर-नाइल मांसपेशियों में खिंचाव (साइड स्ट्रेन) के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र से बाहर हो गये है।

इस 34 साल के गेंदबाज को यह चोट 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम के पहले मैच के दौरान लगी थी। वह रिहैबिलिटेशन के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट गये है।

फ्रेंचाइजी द्वारा ट्विटर पर जारी वीडियो में टीम के मुख्य कोच जॉन ग्लोस्टर ने कहा, ‘‘ दुर्भाग्य से उन्हें विदाई देने की जिम्मेदारी मुझे दी गयी है। टूर्नामेंट के दौरान टीम से किसी का बाहर होना वह भी चोट के कारण काफी मुश्किल होता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ आप हमारी टीम के अहम सदस्य है और अगर आपको किसी मदद की जरूरत हुई तो हम हमेशा उसके लिए तैयार रहेंगे।’’

कूल्टर-नाइल को हैदराबाद की पारी के दौरान अंतिम ओवर में यह चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था।

टीम ने आईपीएल की बड़ी नीलामी उन्हें दो करोड़ रुपये में खरीदा था।

भाषा

ये भी पढे : तिलक वर्मा के विविध शॉट खेलने की क्षमता और फुटवर्क से शास्त्री प्रभावित

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख