वेस्टइंडीज टीम के नये मुख्य चयनकर्ता बने हैंस

सेंट जोंस, सात जनवरी (क्रिकेट न्यूज़) महान बल्लेबाज डेसमंड हैंस वेस्टइंडीज पुरूष क्रिकेट टीम के नये मुख्य चयनकर्ता बन गए हैं ।

65 वर्ष के पूर्व सलामी बल्लेबाज हैंस इस पर पद रोजर हार्पर की जगह लेंगे और जून 2024 तक यह पद संभालेंगे । इस दौरा दो टी20 विश्व कप, वनडे विश्व कप और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेला जाना है ।

हैंस ने क्रिकेट वेस्टइंडीज द्वारा जारी बयान में कहा ,‘‘ चयनकर्ता की हमारी क्रिकेट व्यवस्था में बड़ी भूमिका है और मैं इस पद पर नियुक्त होकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने हमेशा से कहा है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट की हरसंभव सहायता करूंगा और यह उसका मौका है ।मैं निष्पक्ष और पेशेवर ढंग से अपने काम को अंजाम दूंगा।’’

हैंस ने 1978 से 1994 के बीच वेस्टइंडीज के लिये 238 वनडे और 116 टेस्ट खेलकर 7487 रन बनाये हैं ।

क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने कहा ,‘‘ क्रिकेट का उनका अनुभव और ज्ञान अद्वितीय है । मुझे यकीन है कि वह इस काम के लिये सही समय पर सही व्यक्ति हैं । ’’

भाषा 

ये भी पढ़े : भारत – दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरू, चौथे दिन होगा 34 ओवर का खेल

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख