भारत सैफ अंडर-19 महिला चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचा

ढाका, 19 दिसंबर (फुटबॉल न्यूज़) भारत ने रविवार को यहां ग्रुप चरण के अपने आखिरी मैच में नेपाल को 1-0 से हराकर सैफ अंडर-19 महिला चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया।

प्रियंका देवी ने मैच का इकलौता गोल 66वें मिनट में दागा।

भारत के मुख्य कोच एलेक्स एम्ब्रोस ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गये पिछले मैच से अपनी शुरुआती एकादश में दो बदलाव किए जिसमें कृतिना देवी और संतोष की जगह नीतू लिंडा और लायंडा कॉम को मौका दिया गया था।

भारत ने शुरुआती हमला किया लेकिन टीम अपने मौके को भुनाने में नाकाम रही। कप्तान शिल्की देवी ने 19वें मिनट में बायीं ओर मौका बनाकर गेंद सुमति को ओर बढ़ा दी लेकिन सुमित इसे गोल में नहीं बदल सकी।

भारतीय टीम ने मैच की शुरूआत से ही नेपाल की रक्षापंक्ति पर दबाव बना के रखा था।

मैच के 36वें मिनट में अमीशा और 42वें मिनट में प्रियांका गोल करने से चूक गयी। दूसरे हाफ में भी भारत का दबदबा कायम रहा और 66वें मिनट में प्रियंका ने गोल कर टीम को बढ़त दिला दी, जो मैच के आखिर तक कायम रहा। 

टूर्नामेंट का फाइनल बुधवार को खेला जायेगा।

भाषा 

ये भी पढ़े : एशियाई कप की टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं युवा खिलाड़ी: डेंगमेई ग्रेस

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख