हैदराबाद स्ट्राइकर्स टीपीएल चैम्पियन बना

मुंबई, 19 दिसंबर (टेनिस न्यूज़) करमन कौर ने हैदराबाद स्ट्राइकर्स को आक्रामक शुरूआत करायी जिससे उनकी टीम ने रविवार का यहां टेनिस प्रीमियर लीग के फाइनल में मुंबई लियोन आर्मी को 49-31 से हराकर खिताब जीता।

करमन कौर ने शुरूआती महिला एकल में मुंबई लियोन आर्मी के सौजन्या बाविसेट्टी को 15-5 से पराजित किया।

पुरूष एकल में रामकुमार रामनाथन को अर्जुन काधे से 8-12 से पराजय का सामना करना पड़ा।

निक्की पूनाचा और सौजन्या ने मिश्रित युगल में कड़ी चुनौती दी लेकन वे भी 9-11 से हार गये। पुरूष युगल में रामकुमार और निक्की को विष्णु वर्धन और अर्जुन से 9-11 से पराजय मिली।

भाषा 

ये भी पढ़े : दिल्ली में ग्रासकोर्ट पर डेनमार्क की मेजबानी करेगा भारत

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख