आईएसएल में भागीदारी के मौके से रोमांचक होगा आई-लीग सत्र: क्लाइमैक्स लॉरेन्स

 नयी दिल्ली, आठ नवंबर (फुटबॉल न्यूज़) भारत के पूर्व कप्तान क्लाइमैक्स लॉरेन्स का मानना है आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का आगामी सत्र बेहद रोमांचक होगा क्योंकि इसकी चैंपियन टीम शीर्ष स्तरीय इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के लिए क्वालीफाई करेगी।

एआईएफएफ (अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ) की कार्यकारी और तकनीकी समिति के सदस्य क्लाइमैक्स ने कहा, ‘‘ मैं इस लीग की संभावनाओं से वास्तव में उत्साहित हूं। यह निश्चित रूप से भारतीय फुटबॉल को नयी ऊंचाइयों पर ले जाएगी और आने वाले वर्षों में क्लबों के लिए उम्मीद जगाएगी।’’

एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) अनुमोदित खाका के अनुसार, 2022-23 और 2023-24 सत्र में आई-लीग का खिताब जीतने वाली टीमों को बिना किसी भागीदारी शुल्क के आईएसएल में भागीदारी का मौका मिलेगा। उन्हें सिर्फ क्लब लाइसेंसिंग मानदंडों को पूरा करना होगा।

इस पूर्व मिडफील्डर ने एआईएफएफ की वेबसाइट से कहा, ‘‘ भारतीय फुटबॉल को आगे ले जाने के लिए यह खाका बिल्कुल सही है। भारतीय फुटबॉल के विकास के लिए यह एक बहुत जरूरी कदम है।’’

क्लाइमैक्स 2003 से 2012 में संन्यास लेने तक भारतीय टीम का अभिन्न हिस्सा रहे थे। वह 2005 में एआईएफएफ के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये थे। उन्होंने घरेलू मुकाबलों में भी दमदार प्रदर्शन किया और कई बार ‘नेशनल फुटबॉल लीग’ और आई-लीग के खिताब जीते। गोवा के इस दिग्गज खिलाड़ी ने घरेलू मुकाबलों में सालगांवकर एफसी और डेम्पो एफसी का प्रतिनिधित्व किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘एक खिलाड़ी के रूप में, मुझे लगता है कि इस कदम का सबको इंतजार था। हमारे पास आई-लीग के जरिये और अधिक प्रतिभाओं को सामने लाने का मौका होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इस सत्र में आई-लीग बहुत अधिक प्रतिस्पर्धी होगी क्योंकि हर कोई शीर्ष स्थान के लिए जोर लगायेगा।’’

भाषा 

ये भी पढ़े : भारतीय फुटबॉल को आगे बढ़ाने के लिए जमीनी स्तर पर निवेश एकमात्र तरीका: भूटिया

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख