पीसीबी से संबंध सुधारने के लिये ईसीबी सीईओ टॉम हैरिसन पाक दौरे पर

कराची, नौ नवंबर (क्रिकेट न्यूज़) इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन पिछले महीने दौरा रद्द किये जाने के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ बिगड़े संबंधों को सुधारने के लिये पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा के साथ बैठक करेंगे।

पीसीबी सूत्रों के अनुसार राजा से मिलने के अलावा हैरिसन को इस्लामाबाद में प्रधान मंत्री इमरान खान से भी मुलाकात करनी है। इसके बाद वह टी20 विश्व कप के फाइनल और 17 नवंबर को आईसीसी कार्यकारी बोर्ड की बैठक के लिये दुबई रवाना हो जाएंगे।

इंग्लैंड की पुरुष टीम 2005 के बाद पहली बार अक्टूबर में पाकिस्तान का दौरा करने वाली थी, जबकि उनकी महिला टीम भी पहली बार यहां के दौरे पर आने वाली थी।

ईसीबी ने हालांकि खिलाड़ियों के ‘‘मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य’’ तथा सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए दोनों श्रृंखलाएं रद्द कर दी थी।

आस्ट्रेलिया ने हाल में अगले साल पाकिस्तान दौरा करने की घोषणा की थी जिसके बाद हैरिसन ने अपनी यात्रा का कार्यक्रम बनाया।

 

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख