कोरोना प्रभावित बीबीएल के सारे मैच मेलबर्न में होना तय

मेलबर्न, छह जनवरी (क्रिकेट न्यूज़) कोरोना प्रभावित बिग बैश लीग को हर हालत में पूरा कराने की कवायद में क्रिकेट आस्ट्रेलिया इसके बाकी सभी मैच मेलबर्न में करा सकता है ताकि लीग में आगे कोई व्यवधान नहीं हो।

इस फैसले की घोषणा क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली ने की जिन्होंने कहा कि सभी आठ टीमों को मेलबर्न में बायो बबल में रखने की योजना है जिससे आयोजकों को आगे कोरोना मामले पाये जाने पर मैच स्थगित होने पर उन्हें नये सिरे से कराने में आसानी होगी ।

बीबीएल की आठों टीमों में कोरोना संक्रमण के कई मामले पाये गए हैं जिससे कई मैच स्थगित हुए हैं ।

हॉकली ने कहा ,‘‘ यह अभूतपूर्व है । हम धीरे धीरे टीमों को मेलबर्न लेकर आ रहे हैं । इससे मैचों के आयोजन में आसानी रहेगी ।’’

भाषा 

ये भी पढ़े : घरेलू टूर्नामेट स्थगित होने के बाद गांगुली ने कहा, बोर्ड संशोधित योजना बनायेगा

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख