इनियान लोर्का ओपन में तीसरे स्थान पर रहे

लोर्का (स्पेन) 31 दिसंबर (चैस न्यूज़) भारत के किशोर ग्रैंडमास्टर (जीएम) पी इनियान यहां लोर्का ओपन 2021 शतरंज टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहे।

  उन्नीस साल के इनियान ने नौ दौर में सात मुकाबले जीतकर सात अंक बनाए। उन्हें दो  मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा जिसमें अर्मेनिया के करेन एच ग्रिगोरियन के खिलाफ आखिरी दौर का मुकाबला भी शामिल है।

इस हार के कारण वह तालिका में शीर्ष स्थान से तीसरे स्थान पर खिसक गये। इससे पहले आठवें दौर के खेल के बाद वह शीर्ष स्थान पर थे।

इनियान ने गुरुवार देर रात संपन्न हुए इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन के दम पर पांच ईएलओ अंक प्राप्त किए।

इनियान ने इस दौरान आठवें दौर में हमवतन जीएम कार्तिक वेंकटरमन को भी हराया। वेंकटरमण के भी सात अंकों थे लेकिन टाई-ब्रेक के कम स्कोर के कारण वह चौथे स्थान पर रहे।

इंटरनेशनल मास्टर श्रीजीत पॉल ने 6.5 अंक हासिल कर सातवें स्थान पर रहे।

ब्राजील के जीएम एलेक्जेंडर फियर ने 7.5 अंकों के साथ  इसके विजेता बने। ग्रिगोरियन ने भी 7.5 अंक हासिल किए लेकिन ब्राजील के खिलाड़ी का टाई-ब्रेक स्कोर बेहतर था।

टूर्नामेंट में 25 देशों के 159 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

भाषा 

ये भी पढ़े : विश्व ब्लिट्ज शतरंज: हंपी पांचवें और वैशाली 14वें स्थान पर रही

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news