राजस्थान की पुडुचेरी पर जीत में चमके सुतार

पुडुचेरी, 28 दिसंबर (भाषा) मानव सुतार ने नाबाद 96 रन बनाने के बाद मैच में 11 विकेट लिए जिससे राजस्थान में रणजी ट्राफी ग्रुप सी मैच में बुधवार को यहां पुडुचेरी को पारी और 101 रन से करारी शिकस्त देकर बोनस सहित सात अंक हासिल किए।

पुडुचेरी, 28 दिसंबर (भाषा) मानव सुतार ने नाबाद 96 रन बनाने के बाद मैच में 11 विकेट लिए जिससे राजस्थान में रणजी ट्राफी ग्रुप सी मैच में बुधवार को यहां पुडुचेरी को पारी और 101 रन से करारी शिकस्त देकर बोनस सहित सात अंक हासिल किए।

इस 20 वर्षीय खिलाड़ी ने एक दिन पहले आखिरी विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी करके राजस्थान का स्कोर 335 रन पर पहुंचाने के बाद बुधवार को गेंदबाजी में कमाल दिखाया तथा मैच में 62 रन देकर 11 विकेट लिए।

उनकी शानदार गेंदबाजी से पुडुचेरी पहली पारी में 104 रन पर आउट हो गया। फॉलोऑन के लिए उतरे पुडुचेरी के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी नहीं चल पाए और उसकी टीम 130 रन पर आउट हो गई।

सुतार ने पहली पारी में 17 ओवर में 33 रन देकर आठ विकेट लिए थे। उन्होंने दूसरी पारी में 29 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। महिपाल लॉमरोर ने दूसरी पारी में 38 रन देकर चार विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया।

उधर पोरवोरिम में मनीष पांडे ने अपने 100वें प्रथम श्रेणी मैच में दोहरा शतक जमाया जिससे कर्नाटक ने गोवा के खिलाफ अपनी पहली पारी सात विकेट पर 603 रन बनाकर समाप्त घोषित की।

पांडे ने 186 गेंदों का सामना करके नाबाद 208 रन बनाए जिसमें 14 चौके और 11 छक्के शामिल है। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज रविकुमार समर्थ ने 140 रन की पारी खेली। गोवा की तरफ से दर्शन मिसाल ने 145 रन देकर तीन और अर्जुन तेंदुलकर ने 79 रन देकर दो विकेट लिए।

गोवा ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 23 ओवर में एक विकेट पर 45 रन बनाए थे।

थुंबा में खेले जा रहे मैच में केरल ने छत्तीसगढ़ के 149 रन के जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 100 रन बनाए हैं।

Source: PTI News

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख