नयी दिल्ली, चार अक्टूबर ( स्पोर्ट्स न्यूज़ ) तोक्यो पैरालम्पिक के कांस्य पदक विजेता ऊंची कूद खिलाड़ी शरद कुमार को सर्जरी की जरूरत नहीं है लेकिन उन्हें दो महीने पूर्ण विश्राम की सलाह दी गई है ।
शरद को पिछले महीने सीने में जलन की शिकायत हुई थी । उनके कुछ टेस्ट कराये गए जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था । कुछ दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई लेकिन आगे के उपचार के लिये कुछ और टेस्ट कराये गए ।
शरद ने कहा ,‘‘ टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर ने दो महीने पूरे आराम की सलाह दी है । इसके साथ ही दवाइयां भी लेनी होगी ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ शुक्र है कि सर्जरी की जरूरत नहीं है । मैं उसी के बारे में सोचकर चिंतित था । मैं सोच रहा था कि इसका कैरियर पर क्या असर पड़ेगा । अब राहत महसूस कर रहा हूं ।’’
भाषा