ग्रेटर नोएडा में जल्द ही तैयार किया जाएगा कुश्ती कोर्ट

नोएडा, 27 दिसंबर (स्पोर्ट्स न्यूज़) ग्रेटर नोएडा में जल्द ही कुश्ती कोर्ट तैयार किया जाएगा जिसमें अत्याधुनिक सुविधा वाले दो अखाड़े होंगे। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीएनआईडीए) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जीएनआईडीए के अनुसार यह कुश्ती कोर्ट ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 37 में तैयार किया जाएगा जहां खेल परिसर भी प्रस्तावित है। इस पर लगभग 60 लाख रुपये की लागत आएगी।

प्राधिकरण के बयान के अनुसार, ‘‘जो कंपनी (मैसर्स पंकज जैन) इस कुश्ती कोर्ट को तैयार करेगी उसको निविदा प्रक्रिया में चुना गया। इस परियोजना पर लगभग 60 लाख रुपये की लागत आएगी।’’

जीएनआईडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र भूषण ने कहा कि केंद्र सरकार की खेलो इंडिया पहल की शुरुआत के बाद ग्रेटर नोएडा विशेषकर गांवों के लिये खेल सुविधाओं को बढ़ाने पर बहुत जोर दिया जा रहा है। ’’

भाषा

ये भी पढ़े : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को सम्मानित किया

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news