विश्व टीम शतरंज: भारत ने पहले दो दौर में ड्रॉ खेला

यरूशलम, 21 नवंबर (चैस न्यूज़) भारत ने फिडे विश्व टीम शतंरज चैंपियनशिप के ग्रुप बी में यहां अपने अभियान की शुरुआत दो ड्रॉ के साथ की।

मेजबान इस्राइल के खिलाफ पहले दौर में चारों बाजी ड्रॉ छूटने के बाद भारत ने रविवार देर रात पोलैंड से भी 2-2 से ड्रॉ खेला।

औसत 2611 की रेटिंग वाली भारतीय टीम अपने से कम रेटिंग वाली इस्राइल (2589) की टीम को नहीं पछाड़ सकी।

भारत के शीर्ष ग्रैंडमास्टर विदित संतोष गुजराती (ईएलओ 2662) ने इस्राइल के मैक्सिम रोडस्टीन के खिलाफ 31 चाल में ड्रॉ खेला। निहाल सरीन, एसपी सेतुरमन और अभिजीत गुप्ता की बाजियां भी ड्रॉ रही।

अन्य मुकाबलों में अमेरिका (औसत रेटिंग 2643) की मजबूत टीम ने पोलैंड (2556) को हराया।

ग्रुप बी में शीर्ष रेटिंग वाली टीम अजरबेजान (2662) ने उज्बेकिस्तान को (2524) 2.5-1.5 से शिकस्त दी।

दूसरे दौर में भारत के एसएल नारायणन ने मातेयूज बार्तेल को हराया लेकिन सेतुरमन को इगोर यानिक के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। विदित और सरीन ने क्रमश: रादोस्लाव वोस्तासेक और कास्पर पियोरन के खिलाफ बाजी ड्रॉ खेली।

दूसरे दौर के अन्य मुकाबलों में अजरबेजान ने अमेरिका को 3-1 जबकि उज्बेकिस्तान ने इस्राइल को 2.5-1.5 से हराया।

टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार राउंड रोबिन चरण में रेपिड टाइम कंट्रोल होगा। दो ग्रुप से शीर्ष चार टीम नॉकआउट चरण में जगह बनाएंगी।

भाषा 

ये भी पढ़ें : मेल्टवाटर चैम्पियंस टूर : भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानानंदा, एरिगेसी पहले दौर में हारे

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news