विश्व रैपिड शतरंज : हम्पी छठे , गुकेश नौवें स्थान पर रहे

वारसॉ ( पोलैंड ), 29 दिसंबर (चैस न्यूज़) गत चैम्पियन कोनेरू हम्पी अपेक्षााओं पर खरी नहीं उतर सकी और फिडे विश्व रैपिड शतरंज टूर्नामेंट में महिलाओं के वर्ग में 7 . 5 अंक लेकर छठे स्थान पर रही ।

ओपन वर्ग में भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश नौवें स्थान पर रहे । टूर्नामेंट जीतने वाले उजबेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव उनसे आधा अंक ही आगे थे ।

गुकेश ने दसवें दौर में इस्राइल के अनुभवी खिलाड़ी बोरिस गेलफांड को हराया । इसके बाद अगले दौर में जॉर्जिया के जोबावा बाडुर को मात दी ।

उन्होंने अब्दुसत्तोरोव और अलेक्जेंडर ग्रिसचुक से ड्रॉ खेला ।

दूसरी ओर हम्पी ने रैपिड वर्ग में अलेक्जेंड्रा कोस्तेनियुक के खिलाफ ड्रॉ से शुरूआत की । इसके बाद बुल्गारिया की अंतोआनेता स्टेफानोवा और अजरबैजान की गुलनार मामादोवा से भी ड्रॉ खेला ।

भारत की आर वैशाली महिला वर्ग में 14वें स्थान पर रही जबकि वंतिका अग्रवाल 38वें और पद्मिनी राउत 49वें स्थान पर रही ।

ओपन वर्ग में भारत के मित्राभा गुहा 15वें, विदित गुजराती 45वें और हरीश बी 60वें स्थान पर रहे । भारतीयों में सर्वोच्च रैंकिंग वाले पी हरिकृष्णा 99वें स्थान पर रहे ।

भाषा 

ये भी पढ़े : विश्व रैपिड शतरंज : हम्पी संयुक्त दूसरे स्थान पर

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply