बीएआई ने कोचिंग स्टाफ का अनुबंध सितंबर 2022 तक बढ़ाया

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने अगले साल राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खलों जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं को देखते हुए मंगलवार को अपने कोचिंग स्टाफ का अनुबंध बढ़ा दिया।

जिन कोच का अनुबंध बढ़ाया गया उनमें इंडोनेशिया के ड्वी क्रिस्टियावान भी शामिल हैं। बीएआई ने उनके अलावा मोहम्मद मिफताक, हेरी सेतियावान, एडी कुरनियावान और एस्का रिफान जाया का अनुबंध 30 सितंबर 2022 तक बढ़ा दिया है।

बीएआई के महासचिव अजय सिंघानिया ने पीटीआई से कहा, ‘‘निरंतरता बनाए रखना महत्वपूर्ण है और इसलिए हमने आज टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद कोचिंग और अभ्यास सहयोगी स्टाफ का कार्यकाल बढ़ा दिया।’’

इंडोनेशिया के मुल्यो हांडोयो और मलेशिया के टेन किम हर के भी भारत के एकल और युगल बैडमिंटन कोच के रूप में वापसी करने की उम्मीद है और राष्ट्रीय महासंघ के जल्दी ही उनकी नियुक्ति को अंतिम रूप देने की उम्मीद है।

भाषा 

ये भी पढ़ें:सिंधू और सेन को इंडिया ओपन में आसान ड्रा, श्रीकांत और लोह कीन के बीच हो सकती है भिड़ंत

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख