आईएसएल 2021-22 में हैदराबाद एफसी की अगुआई करेंगे विक्टर

बेम्बोलिम (गोवा), 15 नवंबर (फुटबॉल न्यूज़) हैदराबाद एफसी ने सोमवार को घोषणा की कि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के आगामी 2021-22 सत्र में मिडफील्डर जोआओ विक्टर क्लब की अगुआई करेंगे।

पिछले सत्र में टीम के उप कप्तानों में शामिल रहे विक्टर के अलावा गोलकीपर लक्ष्मीकांत कट्टिमनी और स्ट्राइकर बार्थोलोम्यु ओगबेचे क्लब के नेतृत्वकर्ता समूह का हिस्सा होंगे।

ब्राजील के 33 साल के विक्टर ने कहा, ‘‘पिछले सत्र में एरिडेन सेंटाना के रूप में हमारे पास काफी अच्छा कप्तान था और अब मेरी बारी है। लेकिन इससे वह नहीं बदलेगा जो मैं हूं और मैं अब भी पहले की तरह टीम के खिलाड़ियों का साथी रहूंगा।’’

आईएसएल में क्लब के दूसरे सत्र के दौरान विक्टर हैदराबाद एफसी से जुड़े थे और पिछले सत्र में टीम के अभियान में उन्होंने शानदार भूमिका निभाई थी जब क्लब पांचवें स्थान पर रहा था। क्लब के साथ विक्टर का अनुबंध 2023 तक है जिसमें इसी साल जुलाई में दो साल का विस्तार किया गया।

 

शेयर करे:

Leave A Reply

फॉलो करे:
ताजा समाचार:
संबंधित लेख