आगामी नीलामी काफी महत्वपूर्ण, अगले पांच-छह वर्षों के लिए अपना आधार तैयार करेंगे: सैमसन

बेंगलुरु, 10 फरवरी (क्रिकेट न्यूज़) राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आगामी नीलामी उनकी टीम लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि वे अगले पांच साल वर्षों के लिए सही खिलाड़ियों को चुनकर मजबूत आधार बनाना चाहते हैं।

 लीग की शुरुआती सत्र की चैम्पियन बनी रॉयल्स फ्रैंचाइजी शनिवार और रविवार यहां प्रस्तावित नीलामी में 62 करोड़ रुपये के साथ उतरेगी।

पूर्व चैंपियन ने सैमसन के अलावा इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम में रिटेन (बरकरार रखा) किया है।

यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति में सैमसन ने कहा, ‘‘ यह नीलामी वास्तव में महत्वपूर्ण है क्योंकि हम जानते हैं कि हम अगले पांच-छह वर्षों के लिए अपना आधार तैयार कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इसलिए हम नीलामी में शामिल सभी खिलाड़ियों पर नजर रखें है। हम ऐसे खिलाड़ियों को जोड़ना चाहते है जो फ्रेंचाइजी की दृष्टिकोण को समझे और हमारी टीम को शीर्ष पर वापस ले जाने में मदद कर सकते हैं।’’

अब तक की नीलामी में राजस्थान की टीम ऐसे खिलाड़ियों पर दांव लगाने के लिए जानी जाती रही है जो भले ही बड़े सितारे ना हो लेकिन टीम के लिए शानदार योगदान देने की क्षमता रखते है।

फ्रेंचाइजी के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने कहा, ‘‘ हमने विस्तृत तौर पर विश्लेषणात्मक आकलन किये है।  खिलाड़ियों पर एकत्रित की गई जानकारी हमारे डाटाबेस मे है।’’

श्रीलंका के इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘‘ हम एक मजबूत विश्लेषणात्मक प्रक्रिया के साथ अपनी डेटा को और दुरूस्त कर रहे है। यह वास्तव में काफी व्यापक प्रक्रिया है।’’

भाषा 

ये भी पढ़े : सात खिलाड़ियों को लेना लक्ष्य जो टीम को संतुलन दे सकें : दिल्ली के सहायक कोच आम्रे

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख