बेनजेमा और विनिसियस के दो-दो गोल से रीयाल मैड्रिड ने वेलेंसिया को हराया

बार्सीलोना, नौ जनवरी (फुटबॉल न्यूज़) करीम बेनजेमा और विनिसियस जूनियर के दो-दो गोल की बदौलत रीयाल मैड्रिड ने शनिवार को यहां वेलेंसिया को 4-1 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग में अपनी बढ़त मजबूत की।

इस जीत की बदौलत मैड्रिड ने ला लीगा में दूसरे स्थान पर चल रहे सेविला पर आठ अंक की बढ़त हासिल कर ली है। सेविला को रविवार को गेटाफे से भिड़ना है।

बेनजेमा ने मध्यांतर से ठीक पहले पेनल्टी पर गोल दागकर मैड्रिड के लिए 300 करियर गोल का आंकड़ा छुआ। बेनजेमा के शानदार पास पर इसके बाद विनिसियस ने 52वें मिनट में गोल दागकर टीम को 2-0 से आगे कर दिया।

विनिसियस ने 61वें मिनट में रिबाउंड पर एक और गोल दागा।

गोंसालो गुएडेस ने 76वें मिनट में वेलेंसिया की ओर से मैच का एकमात्र गोल किया लेकिन बेनजेमा ने 88वें मिनट में एक और गोल दागकर मैड्रिड की 4-1 से जीत सुनिश्चित की।

भाषा

ये भी पढ़े : पीएसजी के अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया मेस्सी ने

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख