सौलंकी, अंकिता क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर जबकि अतनु और दीपिका पिछड़े

हैदराबाद, आठ जनवरी (तीरंदाजी न्यूज़) मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन पार्थ सौलंकी शनिवार को यहां राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट के क्वालीफिकेशन राउंड में शीर्ष पर रहे जबकि तोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली प्रवीण जाधव, अतनु दास और अनुभवी तरूणदीप रॉय की तिकड़ी पिछड़ गयी।

महाराष्ट्र के 18 साल के तीरंदाज ने 680 अंक जुटाकर पुरूष रिकर्व वर्ग के क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि सेना के बी धीरज और सुकमणि बाबरेकर क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

जाधव चौथे, अतनु आठवें और रॉय 15वें स्थान पर रहे।

कई बार की विश्व कप स्वर्ण पदक विजेता और तीन बार की ओलंपियन दीपिका कुमारी महिलाओं के रिकर्व वर्ग में अंकिता भगत (668) और सिमरनजीत कौर के पीछे तीसरे स्थान पर रहीं।

भाषा 

ये भी पढ़े : भारत की ओलंपिक सफलता के लिए महत्वपूर्ण है अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियों में प्रशिक्षण लेना।

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख