बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में ट्रॉट के आने से फायदा मिलेगा , कहा स्कॉटलैंड के हरफनमौला बेरिंगटन ने

दुबई, छह अक्टूबर ( क्रिकेट न्यूज़ ) स्कॉटलैंड के सीनियर तेज गेंदबाजी हरफनमौला रिची बेरिंगटन ने कहा है कि इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट के आने से टी20 विश्व कप में उनकी टीम को फायदा मिलेगा ।

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा कराई गई आनलाइन बातचीत में कहा ,‘‘ इससे टीम को काफी फायदा मिलेगा । ट्रॉट को काफी अनुभव है और वह विश्व स्तरीय बल्लेबाज रहे हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ टीम के साथ उनका जुड़ना बहुत अच्छा है ।उनके अनुभव और जानकारी से सीखने को मिलेगा ।’’

ट्रॉट ने इंग्लैंड के लिये 52 टेस्ट खेलकर 3835 रन बनाये हैं ।उन्होंने 68 वनडे और सात टी20 भी खेले ।

दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को आदर्श मानने वाले बेरिंगटन ने कहा ,‘‘ मैने एबी की बल्लेबाजी काफी देखी है । वह खेल के सभी प्रारूपों में नंबर एक खिलाड़ी रहे हैं और उन्हें बल्लेबाजी करते देखने में मजा आता है ।’’

भाषा

शेयर करे:

Leave A Reply

फॉलो करे:
ताजा समाचार:
संबंधित लेख