यूपी योद्धास और बंगाल वारियर्स का मुकाबला टाई रहा

पुणे, आठ नवंबर (कबड्डी न्यूज़) यूपी योद्धास ने अंतिम लम्हों में अंक जुटाया जिससे मंगलवार को यहां प्रो कबड्डी लीग में बंगाल वारियर्स के खिलाफ उसका मुकाबला 41-41 से टाई रहा।

योद्धास की टीम पहले हाफ के बाद 25-15 की मजबूत बढ़त बना चुकी थी लेकिन वारियर्स की टीम दूसरे सत्र में शानदार वापसी करने में सफल रही।

बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह जब मैच के अंतिम लम्हों में डू-ओर-डाई रेड के लिए उतरे तो उनके पास अपनी टीम को जीत दिलाने का मौका था लेकिन योद्धास ने उन्हें टैकल करके मुकाबला 41-41 से बराबर कर दिया।

भाषा 

ये भी पढ़े : इंदौर में ऑल इंडिया फिडे रेटिंग शतरंज स्पर्धा 19 नवंबर से

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news