भारतीय महिला फुटबॉल टीम बुधवार को मैत्री मैच में स्वीडन की शीर्ष स्तर की टीम से भिड़ेगी

स्टाकहोम, 19 अक्टूबर (फुटबॉल न्यूज़) तीन अंतरराष्ट्रीय मैच जीतकर आत्मविश्वास से भरी भारतीय महिला फुटबॉल टीम बुधवार को यहां स्वीडन की शीर्ष स्तर की टीम हैमरबी आईएफ से मैत्री मैच में भिड़ेगी।

स्वीडन में भारतीय टीम को दो मैत्री मैच खेलने हैं जिसमें से यह पहला मुकाबला होगा।

भारत ने अगले साल होने वाले महिला एशियाई कप की तैयारी में चार मैच खेले जिसमें टीम यूएई, बहरीन (5-0) और चीनी ताइपे (1-0) को हराने में सफल रही जबकि ट्यूनीशिया के खिलाफ उसे 0-1 से हार का सामना करना पड़ा।

गोलकीपर अदिति चौहान ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘स्वीडन में हमारे सामने बड़ी चुनौती होगी लेकिन लड़कियां प्रत्येक मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर हाल के मैचों में मिले नतीजों से हमारी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है।’’

भारतीय टीम ने स्वीडन के कोच थॉमस डेनर्बी के मार्गदर्शन में खेलते हुए चार अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों में 10 गोल दागे जबकि उसके खिलाफ सिर्फ एक गोल हुआ। भारत ने तीन जीत दर्ज की जबकि एक मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा।

भाषा 

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख