सुदेवा दिल्ली ने केंनक्रे एफसी को 1-0 से हराया (आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट)

कोलकाता, 19 अप्रैल (फुटबॉल न्यूज)  सुदेवा दिल्ली एफसी ने आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले चरण के मुकाबले के आखिरी दिन मंगलवार को यहां केंनक्रे एफसी को 1-0 से हराया।

सुदेवा एफसी के शुभो पॉल के क्रास पर बी. नोनगखलॉ ने आत्मघाती  गोल कर मैच के 13वें मिनट में दिल्ली की टीम को बढ़त दिला दी ।

इस जीत के साथ सुदेवा दिल्ली की टीम तालिका में इंडियन एरोज से ऊपर 11वें स्थान पर आ गयी है। जबकि केनक्रे आखिरी स्थान (13वें) स्थान पर है। केनक्रे की टीम 12 मैचों में एक भी जीत नहीं दर्ज कर पायी।

भाषा 

ये भी पढे : स्टिमक ने एशियाई कप 2023 अंतिम दौर के क्वालीफायर के लिये शिविर में 41 संभावितों की घोषणा की

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख