श्रीनिधि डेक्कन ने आई लीग में टीआरएयू एफसी को 1-0 से हराया

हैदराबाद, 24 नवंबर (फ़ूओत्बल्ल न्यूज़) श्रीनिधि डेक्कन एफसी ने गुरूवार को यहां आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के मैच में टीआरएयू एफसी पर 1-0 से जीत दर्ज की।

श्रीनिधि डेक्कन ने अपने नये घरेलू स्टेडियम में 41वें मिनट में डेविड कास्टानेडा मुनोज की बदौलत बढ़त हासिल की जो मैच के अंत तक जारी रही।

यह श्रीनिधि की दूसरी जीत है जबकि टीआरएयू को सत्र की पहली शिकस्त झेलनी पड़ी।

भाषा 

ये भी पढ़ें : गोकुलम केरल ने रियल कश्मीर को गोलरहित ड्रॉ पर रोका

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख