हाकी इंडिया ओलंपियन और पूर्व खिलाड़ियों को देगा विश्व कप के ‘कॉम्प्लीमेंटरी’ टिकट

भुवनेश्वर, 24 नवंबर (हॉकी न्यूज़) हॉकी इंडिया ने गुरूवार को घोषणा की कि देश के सभी हॉकी ओलंपियन और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भुवनेश्वर और राउरकेला में होने वाले आगामी पुरूष विश्व कप मैच देखने के लिये ‘कॉम्प्लीमेंटरी’ (मानार्थ) टिकट दिये जायेंगे।

सोलह टीमों का यह टूर्नामेंट 13 से 29 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा।

मैच यहां कलिंग स्टेडियम और राउरकेला में नव निर्मित बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जायेंगे।

हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय महासंघ के लिये खेल के सभी भारतीय दिग्गजों (जिसमें ओलंपियन भी शामिल) को आमंत्रित करना सम्मान की बात होगी।

उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ियों की मौजूदगी से निश्चित रूप से पुरूष विश्व कप में भारतीय पुरूष टीम का मनोबल बढ़ेगा। ’’

सिंह ने कहा, ‘‘पूर्व हॉकी दिग्गजों के अपार योगदान को ध्यान में रखते हुए हॉकी इंडिया उन्हें ओड़िशा में मैच देखने, सभी टीमों को प्रेरित और चीयर करने के लिये उनका स्वागत करती है। ’’

इससे पहले गुरूवार को हॉकी इंडिया ने टिकटों की ऑनलाइन बिक्री की शुरूआत कर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के 50 दिन की उलटी गिनती भी शुरू की।

भाषा 

ये भी पढ़ें : टिर्की ने राज्य संघों से कहा, ड्रैग फ्लिकिंग और गोलकीपिंग कौशल में सुधार पर ध्यान दें

शेयर करे:

Leave A Reply

फॉलो करे:
ताजा समाचार:
संबंधित लेख