श्रीलंका पर धीमी ओवरगति के लिये जुर्माना , निसांका को चेतावनी

सिडनी, 14 फरवरी (क्रिकेट न्यूज़) आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में धीमी ओवरगति के लिये पर श्रीलंका की टीम पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है । वहीं पाथुम निसांका को मैच के दौरान अश्लील शब्दों के प्रयोग के लिये फटकार लगाई गई है ।

आईसीसी के मैच रैफरी डेविड बून ने यह जुर्माना लगाया । श्रीलंका को निर्धारित समय के भीतर एक ओवर पीछे पाया गया था । आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2 . 22 के तहत ओवरगति कम रहने पर खिलाड़ियों पर प्रति ओवर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है ।

श्रीलंका के बल्लेबाज निसांका को चेतावनी दी गई और एक डिमेरिट अंक भी लगाया गया । यह घटना उस समय की है जब बल्लेबाजी करते हुए वह एक गेंद चूक गए थे और स्टम्प माइक पर उनकी आवाज साफ सुनाई दी जिसमें उन्होंने अश्लील शब्दों का प्रयोग किया ।

भाषा 

ये भी पढ़े : दक्षिण अफ्रीका के पीटरसन, इंग्लैंड की नाइट आईसीसी के जनवरी के माह के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख