स्पेनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल : भगत को तीन स्वर्ण, कदम को स्वर्ण और रजत

नयी दिल्ली, सात मार्च (बैडमिंटन न्यूज़) तोक्यो पैरालम्पिक के चैम्पियन प्रमोद भगत ने स्पेन के विटोरिया में चल रहे स्पेनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टू टूर्नामेंट में तीनों वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ।

विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज सुकांत कदम ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता ।

एकल वर्ग में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी भगत ने कुमार नीतेश को 17 . 21, 21 . 17, 21 . 17 से हराया ।

पुरूष युगल में भगत और मनोज सरकार ने भारत के ही कदम और नीतेश को 21 . 19, 11 . 21, 21 . 11 से हराया ।

मिश्रित युगल में भगत और पलक कोहली ने भारत के रूथिक रघुपति और मानसी जोशी को 14 . 21, 21 . 11, 21 . 14 से हराकर खिताब जीता ।

भगत ने कहा ,‘‘ यह मेरे लिये खास जीत है क्योंकि दो टूर्नामेंटों के बाद मिली है । मेरा फोकस अब ग्रेड वन टूर्नामेंट पर है जो तीन दिन बाद शुरू होगा ।’’

दूसरी ओर कदम ने मार्शेल एडम को 21 . 18, 21 . 18 से हराया । पुरूष युगल में उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा ।

भाषा

ये भी पढ़े : भगत, कदम स्पेनिश पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय द्वितीय के सेमीफाइनल में

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख