जोहानिसबर्ग, छह जनवरी (क्रिकेट न्यूज़) दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को यहां भारत को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर की।
दक्षिण अफ्रीका के सामने 240 रन का लक्ष्य था जो उसने बारिश से प्रभावित चौथे दिन तीन विकेट गंवाकर हासिल कर दिया। कप्तान डीन एल्गर ने नाबाद 96 रन बनाये।
भारत ने अपनी पहली पारी में 202 रन बनाये थे जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 229 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी। भारत ने दूसरी पारी में 266 रन बनाये।
तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा।
भाषा
ये भी पढ़े : कोहली को तीसरे टेस्ट तक फिट होना चाहिए : राहुल