नॉर्थईस्ट यूनाईटेड को हराकर तीसरे स्थान पर पहुंचा जमशेदपुर

बामबोलिम, छह जनवरी (फुटबॉल न्यूज़) इशान पंडिता के आखिरी क्षणों में किये गये गोल से जमशेदपुर एफसी ने गुरुवार को नॉर्थईस्ट एफसी को 3-2 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया।

इस जीत से जमशेदपुर के शीर्ष पर काबिज हैदराबाद एफसी और मुंबई सिटी एफसी के समान 16-16 अंक हो गये हैं। लेकिन गोल अंतर के कारण जमशेदपुर तीसरे स्थान पर है। उसने दस मैचों में से चार जीते हैं और चार ड्रा खेले हैं। वहीं छठी हार के बाद नॉर्थईस्ट यूनाइटेड दसवें स्थान पर कायम है। उसके दस मैचों से दो जीत व दो ड्रा से आठ अंक हैं।

नॉर्थईस्ट ने डेशोर्न ब्राउन के चौथे मिनट में किये गये गोल से बढ़त हासिल की लेकिन जमशेदपुर ने जॉर्डन मुरे के 44वें मिनट में किये गये गोल से मध्यांतर से पहले स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।

बोरिस सिंह थंगजाम ने 56वें मिनट में जमशेदपुर को 2-1 से आगे कर दिया। दूसरे हॉफ के इंजुरी टाइम के पहले मिनट तक जमशेदपुर ने बढ़त कायम रखी लेकिन ब्राउन ने तब अपना दूसरा गोल किया और स्कोर बराबरी पर ला दिया। इसके दो मिनट बाद पंडिता ने विजयी गोल दागा।

भाषा

ये भी पढ़े : मोहन बागान से ड्रा खेलकर शीर्ष पर पहुंचा हैदराबाद

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख