हो ची मिन्ह सिटी, एक अक्टूबर (बैडमिंटन न्यूज़) एन सिक्की रेड्डी और रोहन कपूर की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी को शनिवार को यहां वियतनाम ओपन सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा।
गैर वरीय भारतीय जोड़ी को 37 मिनट तक चले मुकाबले में इंडोनेशिया के रेहान नौफल कुशारजांतो और लिसा आयु कुसुमावती की शीर्ष वरीय जोड़ी से 16-21 14-21 से हार मिली।
उनकी इस पराजय से टूर्नामेंट में भारतीय अभियान भी समाप्त हो गया।
पिछले हफ्ते सिक्की और कपूर की जोड़ी ने छत्तीसगढ़ अंतरराष्ट्रीय चैलेंज खिताब जीता था।
भाषा
ये भी पढ़े : मेरा ध्यान विश्व टूर फाइनल्स पर लगा है: एच एस प्रणय