आडवाणी विश्व पुरूष 6-रेड स्नूकर चैम्पियनशिप के नॉकआउट चरण में

कुआलालंपुर, एक अक्टूबर (स्पोर्ट्स न्यूज़) भारत के शीर्ष ‘क्यू’ खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने यहां सभी ग्रुप मैच जीतकर विश्व 6-रेड स्नूकर चैम्पियनशिप के नॉकआउट चरण के लिये क्वालीफाई किया।

आडवाणी ने गुरूवार को प्रतियोगिता के शुरूआती दिन सुबह के सत्र में लीबिया के मोहम्मद इमीश को 4-0 से पराजित करने के बाद शाम के सत्र में मंगोलिया के एंखतुवशिन बात ओचिर को 4-1 से शिकस्त दी।

शनिवार को आडवाणी ने ग्रुप बी के एक अन्य मैच में मलेशिया के लोह चुंग लियोंग को 4-2 (34-26, 37-01, 24-38, 19-47, 32-20, 41-10) से हराया।

अब आडवाणी का सामना रविवार को अंतिम 32 चरण में लिम कोक लियोंग से होगा।

भाषा 

ये भी पढ़े : गुजरात की इलावेनिल वलारिवान को स्वर्ण, एथलेटिक्स में नौ रिकॉर्ड टूटे

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news