अबुधाबी, 22 जनवरी (गोल्फ़ न्यूज़) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने शनिवार को यहां डीपी वर्ल्ड टूर की रोलैक्स सीरीज में पहली अबुधाबी चैम्पियनशिप के तीसरे दिन डबल बोगी करने के बाद वापसी करते हुए पांच अंडर 67 का कार्ड खेला जिससे वह शीर्ष पांच में पहुंच गये।
पहले दो दौर में शुभंकर ने 70 और 71 के कार्ड खेले थे जिससे वह तीन अंडर पर थे।
लेकिन तीसरे दौर के बाद वह 54 होल में आठ अंडर के स्कोर पर पहुंच गये।
शुभंकर ने अपने दो यूरोपीय टूर खिताब में से दूसरा 2018 में जीता था। वह नार्वे के विक्टर होवलैंड के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर चल रहे हैं।
भाषा
ये भी पढ़े : लाहिड़ी दूसरे दौर के बाद संयुक्त 32वें स्थान पर