मडगांव, 22 जनवरी (फुटबॉल न्यूज़) चेन्नइयिन एफसी ने शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 2-1 से शानदार जीत दर्ज की।
लालदानमाविया राल्ते ने 35वें मिनट में नॉर्थईस्ट युनाइटेड को बढ़त दिला दी। मैच के दूसरे हाफ एरियल बोरिसियुक (52वें) और व्लादिमीर कोमन (58वें) ने छह मिनट के अंदर दो गोल कर चेन्नइयिन को बढ़त दिला दी , जो मैच के आखिरी तक कायम रहा।
इस जीत के साथ ही पूर्व चैम्पियन चेन्नइयिन सातवें स्थान से छलांग लगाकर अंक तालिका की शीर्ष चार टीमों में शामिल हो गई है। कोच बोजिदार बांदोविक की टीम 12 मैचों में पांचवीं जीत और तीन ड्रा से 18 अंक लेकर तीसरे स्थान पर आ गई है।
नॉर्थईस्ट युनाइटेड की यह 13 मैचों में आठवीं हार थी। कोच खालिद जमील की टीम मात्र नौ अंकों से साथ तालिका की सबसे फिसड्डी टीम बनी हुई है।
मैच में रक्षापंक्ति में शानदार खेल दिखाने वाले चेन्नइयिन के सर्बियाई डिफेंडर स्लाव्को डामजांकोविक को हीरो ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया।
भाषा
ये भी पढ़े : हमें मौकों का फायदा उठाने की जरूरत, पिछले मैच में थोड़े धीमे थे : डेनेरबी