शुभंकर शर्मा और एसएसपी चौरसिया ब्रिटिश मास्टर्स में कट से चूके

विशॉ ( ब्रिटेन), सात मई (गोल्फ़ न्यूज़) भारत के शुभंकर शर्मा और एसएसपी चौरसिया बेलफ्रेड ब्रिटिश मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट में कट में प्रवेश से चूक गए ।

इस साल की शुरूआत में रोलेक्स सीरिज अबुधाबी चैम्पियनशिप में दूसरे स्थान पर रहे शर्मा ने 73 . 74 का स्कोर किया । वहीं यूरोपीय टूर पर चार बार के विजेता चौरसिया ने 74 . 74 का स्कोर किया ।

टूर्नामेंट के मेजबान डैनी विलेट ने दूसरे दिन आठ बर्डी लगाकर प्रोस्टेट कैंसर यूके के लिये आठ हजार पाउंड जुटाये । वह शीर्ष पर काबिज हर्ली लांग से तीन शॉट पीछे हैं ।

भाषा 

ये भी पढ़े : लाहिड़ी बारिश और ठंड के बीच अच्छा प्रदर्शन करके संयुक्त दसवें स्थान पर

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख