दुबई, 25 जुलाई (क्रिकेट न्यूज़) भारत की पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान मिताली राज ने सोमवार को कहा कि शेफाली वर्मा पीढ़ियों में एक बार आने वाली खिलाड़ी है जिसमें किसी भी विरोधी टीम के खिलाफ अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता है।
हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाली मिताली 18 साल की शेफाली के शॉट में जिस तरह की ताकत होती है उससे हैरान हैं।
मिताली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के 100 परर्सेंट ‘क्रिकेट पोडकास्ट’ पर कहा, ‘‘मैं उसके खेल की बड़ी प्रशंसक हूं। मैंने देखा है कि वह ऐसी खिलाड़ी है जिसमें किसी भी आक्रमण या किसी भी टीम के खिलाफ भारत को अकेले दम पर जीत दिलाने की क्षमता है।’’
शेफाली ने घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए तुरंत ही मिताली पर छाप छोड़ी दी थी।
मिताली ने कहा, ‘‘मैंने शेफाली को भारतीय रेलवे के खिलाफ घरेलू मैच में खेलते हुए देखा था, उसने अर्धशतक जड़ा लेकिन मैं ऐसी खिलाड़ी की झलक देख सकती थी जो अपनी सिर्फ एक पारी से पूरे मैच को बदल सकती थी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब वह चैलेंजर ट्रॉफी के पहले सत्र में वेलोसिटी के लिए खेली तो वह मेरी टीम की ओर से खेली और मैंने देखा कि उसमें क्षमता और ताकत है जो आपको इस उम्र में बेहद कम देखने को मिलती है। बाउंड्री के बाहर शॉट मारने की क्षमता। अपनी मर्जी से छक्के मारने की क्षमता।’’
अपने 22 साल के करियर में 10 हजार से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली मिताली महिला आईपीएल के पहले टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार हैं जिसका आयोजन अगले साल होने की संभावना है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने विकल्प खुला रखा है। मैंने अब तक फैसला नहीं किया है। महिला आईपीएल के आयोजन से पहले काफी समय है। मैं महिला आईपीएल के पहले सत्र का हिस्सा बनना पसंद करूंगी।’’
भाषा
ये भी पढ़े : सीएसए टी20 लीग: क्लूजनर डरबन फ्रेंचाइजी के कोच बनें