सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग टी20 कप 31 अक्टूबर से

लखनऊ, 12 अक्टूबर (क्रिकेट न्यूज़) भारत के दिव्यांग क्रिकेटरों के लिए अब तक के सबसे बड़े राष्ट्रीय टूर्नामेंट सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग टी20 कप का आयोजन 31 अक्टूबर से सात नवंबर के बीच लखनऊ में किया जाएगा।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की दिव्यांग क्रिकेट समिति में शामिल रवि चौहान ने कहा, ‘‘टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 30 लाख रुपये होगी जिसमें 20 राज्यों की टीम हिस्सा लेंगी और 43 मैच का आयोजन किया जाएगा।’’

चौहान ने कहा, ‘‘यह पहली बार होगा जब खिलाड़ियों को मैच फीस दी जाएगी और उनकी यात्रा के खर्चे की भरपाई की जाएगी। टूर्नामेंट को बीसीसीआई सचिव का पूरा समर्थन हासिल है।’’

भारत की स्वतंत्रता के 75 साल के मौजूदा जश्न के बीच डीसीसीआई इस तरह की पहल से समानता और खेल को बढ़ावा दे रहा है।

भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (डीसीसीआई) भारत में चार तरह के दिव्यांग क्रिकेट का संघ है जिसमें दृष्टिबाधित, बधिर, शारीरिक रूप से दिव्यांग और व्हीलचेहर क्रिकेट शामिल है।

भाषा 

ये भी पढ़े : टी20 अंतरराट्रीय रैंकिंग में सूर्यकुमार दूसरे स्थान पर बरकरार

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख