दुबई, एक नवंबर (क्रिकेट न्यूज़) बायें हाथ के स्पिनर मिशेल सैंटनर ने टी20 विश्व कप मैच में न्यूजीलैंड की भारत के खिलाफ जीत में भले ही विकेट हासिल नहीं किया लेकिन उनके साथी ईश सोढ़ी का मानना है कि उनकी कसी हुई गेंदबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में मदद मिली।
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया और उसे 110 रन पर आउट कर दिया। न्यूजीलैंड ने इस अपेक्षाकृत छोटे लक्ष्य को 14.3 ओवर में हासिल कर दिया।
लुधियाना में जन्में सोढ़ी ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के कीमती विकेट लिये। उन्होंने कहा कि बीच के ओवरों में सैंटनर के स्पैल से अन्य गेंदबाजों को मदद मिली।
सोढ़ी ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ जिस तरह से उसने (सैंटनर) आज गेंदबाजी की उससे उन्होंने बीच के ओवरों में दबाव बनाया। हम सभी गेंदबाजों ने उस दबाव का फायदा उठाया और उसके योगदान को निश्चित तौर पर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।’’
इस लेग स्पिनर ने पाकिस्तान से पहले मैच में हार के बाद भारत के खिलाफ आठ विकेट की जीत को विशेष बताया। सोढ़ी को उम्मीद नहीं थी कि न्यूजीलैंड को इतनी आसान जीत मिलेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘आप इस तरह के मैचों में ऐसी टीम के खिलाफ उतरते हो जिसके पास विश्वस्तरीय खिलाड़ी हों जैसे कि भारत के पास हैं और पिछले कुछ वर्षों में उनका हमारे खिलाफ शानदार रिकार्ड रहा है। वह किसी भी तरह की परिस्थिति में बेहद कड़ा प्रतिद्वंद्वी है और इसलिए यह जीत विशेष है। ’’
सोढ़ी ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद खिलाड़ी अच्छी तरह से एकजुट हुए। उसके बाद इस तरह की जीत दर्ज करना, निश्चित तौर पर आप इसे हल्के से नहीं ले सकते।’’
भाषा