‘खिलाड़ी कम मार्गदर्शक’ की भूमिका के लिये त्रिपुरा से बातचीत कर रहे हैं साहा

कोलकाता, 19 जून (क्रिकेट न्यूज़) भारतीय टीम से बाहर किये गये विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ‘खिलाड़ी कम मार्गदर्शक’ की भूमिका के लिये त्रिपुरा से बातचीत कर रहे हैं। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी।

साहा का बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) से भी विवाद हो गया था।

इस अधिकारी ने यहां पीटीआई से कहा, ‘‘वह त्रिपुरा के लिये ‘खिलाड़ी कम मेंटोर’ की भूमिका निभाना चाहते हैं। वह त्रिपुरा में शीर्ष परिषद के कुछ सदस्यों से बातचीत कर रहे हैं लेकिन अभी तक कुछ तय नहीं हुआ है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पहले उन्हें कैब से और फिर बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) से अनापत्ति पत्र हासिल करना होगा, तभी यह प्रक्रिया आगे बढ़ सकती है। ’’

गुजरात टाइटन्स के इंडियन प्रीमियर लीग खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले साहा से इस पर बात नहीं हो सकी।

भाषा 

ये भी पढ़े : सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये श्रीलंका पहुंची भारतीय महिला टीम

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख