चेन्नई, 12 नवंबर (फुटबॉल न्यूज़) मुंबई सिटी एफसी ने दो गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को यहां चेन्नइयन एफसी को 6-2 से करारी शिकस्त दी।
मुम्बई सिटी के लिए जोर्गे परेरा डियाज (33वें), ग्रेग स्टीवर्ट (45+3वें), विनीत राय (49वें), विग्नेश दक्षिणामूर्ति (60वें), अल्बर्टो नोगुएरा (65वें मिनट में) और बिपिन सिंह (90+1वें मिनट) ने गोल दागे।
मैच का पहला गोल 19वें मिनट में चेन्नइयन एफसी के क्रोएशियाई फॉरवर्ड पेटर स्लिसकोविच ने किया। मिडफील्डर अब्देनासेर अल ख्याति ने 32वें मिनट में गोल करके चेन्नइयन एफसी की बढ़त को दोगुना कर दिया था।
भाषा
ये भी पढ़ें:गोकुलम केरल ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग को हराया