नयी दिल्ली, 12 नवंबर (क्रिकेट न्यूज़) रोहित रायुडू और तिलक वर्मा के शतकों की मदद से हैदराबाद में विजय हजारे ट्रॉफी एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए के मैच में शनिवार को यहां हिमाचल प्रदेश को वीजेडी विधि से 17 रन से हराया।
सलामी बल्लेबाज रायुडू ने 156 जबकि वर्मा ने नाबाद 132 रन बनाए जिससे हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद तीन विकेट पर 360 रन का बड़ा स्कोर बनाया।
खराब रोशनी के कारण हिमाचल प्रदेश के सामने 48 ओवर में 353 रन का लक्ष्य रखा गया। हिमाचल निर्धारित 48 ओवर में नौ विकेट पर 335 रन ही बना पाया। उसकी तरफ से तीसरे नंबर के बल्लेबाज अमित कुमार ने 103 रन की पारी खेली।
ग्रुप ए के एक अन्य मैच में गुजरात ने मणिपुर को 152 रन से करारी शिकस्त दी। गुजरात में प्रियांक पांचाल के 136 रन की मदद से छह विकेट पर 337 रन बनाए और उसके बाद मणिपुर को नौ विकेट पर 185 रन ही बनाने दिए।
ग्रुप के अन्य मैचों में उत्तर प्रदेश ने त्रिपुरा को 83 रन से जबकि सौराष्ट्र ने चंडीगढ़ को सात विकेट से पराजित किया।
भाषा
ये भी पढ़ें:बटलर की नजर में सूर्य कुमार यादव हैं प्लेयर आफ द टूर्नामेंट