रॉय कृष्णा ने एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) का साथ छोड़ा

कोलकाता, तीन जून (फुटबॉल न्यूज़) एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) और इस टीम के अग्रिम पंक्ति के सबसे सफल फॉरवर्ड खिलाड़ी रॉय कृष्णा का  तीन साल का साथ खत्म हो गया।

क्लब ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, ‘‘यादों के लिए धन्यवाद, रॉय! अलविदा और शुभकामनाएँ।‘‘

अभी इसका पता नहीं चला है कि फिजी का यह खिलाड़ी अब किस टीम से जुड़ेगा। यह भी पता चला है कि प्रतिद्वंद्वी क्लब ईस्ट बंगाल ने उसमें रुचि दिखाई है।

एटीके और मोहन बागान के विलय के बाद बनी नयी टीम एटीकेएमबी के लिए उन्होंने 60 मैचों में 36 गोल किये और 18 गोल में दूसरे खिलाड़ी की मदद की।

वह इंडियन सुपर लीग में  बार्थोलोम्यू ओगबेचे (53), सुनील छेत्री (51) और फेरान कोरोमिनास (48) के बाद चौथे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी है।

भाषा 

ये भी पढ़े : भारत को सैफ चैंपियनशिप में अंडर-23 टीम भेजना चाहिए: सुनील छेत्री

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख