कोलकाता, 27 दिसंबर (फुटबॉल न्यूज़) टियागो ऐडन के दो गोल की मदद से रीयल कश्मीर एफसी (आरकेएफसी) ने आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को यहां अपने पहले मैच में आइजोल एफसी को 3-2 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की।
टियागो (आठवें और 45 प्लस दो मिनट) के दो गोल के अलावा रीयल कश्मीर की ओर से मेसन रॉबर्टसन (66वें मिनट) ने भी एक गोल दागा।
आइजोल एफसी की ओर से लालथाकिमा (38वें मिनट) और रामहलुनचुंगा (85वें मिनट) ने गोल दागे।
टियागो के दो गोल से मध्यांतर तक रीयल कश्मीर की टीम 2-1 से आगे थी। रॉबर्टसन ने दूसरे हाफ में एक और गोल दागकर रीयल कश्मीर को 3-1 की बढ़त दिलाई।
रामहलुनचुंगा ने अंतिम लम्हों में गोल दागकर आइजोल के हार के अंतर को कम किया लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके।
भाषा
ये भी पढ़े : मेंडी की हैट्रिक से नेरोका ने श्रीनिदी डेक्कन को 3-2 से हराया