ताशकंद, 16 दिसंबर (स्पोर्ट्स न्यूज़) भारतीय भारोत्तोलक पूर्णिमा पांडे ने राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में गुरुवार को यहां महिलाओं के 87 किग्रा से अधिक के भार वर्ग में आठ राष्ट्रीय रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता।
पूर्णिमा ने कुल 229 किग्रा (102 किग्रा और 127 किग्रा) भार उठाकर पहला स्थान हासिल करने के साथ अगले साल होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिये सीधे क्वालीफाई किया।
उन्होंने इस बीच कुल आठ राष्ट्रीय रिकार्ड बनाये। इनमें से स्नैच में दो तथा क्लीन एवं जर्क तथा कुल भार वर्ग में तीन – तीन राष्ट्रीय रिकार्ड शामिल हैं।
इस बीच लवप्रीत सिंह ने पुरुषों के 109 किग्रा भार वर्ग में 348 किग्रा (161 किग्रा और 187 किग्रा) भार उठाकर रजत पदक जीता।
महिलाओं के 87 किग्रा भार वर्ग में अनुराधा पावुनराज ने 195 किग्रा (90 किग्रा और 105 किग्रा) भार के साथ कांस्य पदक हासिल किया।
भाषा
ये भी पढ़े : पटनायक ने पांच खेल सुविधाओं का उद्घाटन किया, 89 इंडोर हॉल की आधारशिला रखी