पुणेरी पल्टर ने यू मुंबा को हराया (प्रो कबड्डी लीग)

बेंगलुरू, 16 अक्टूबर (कबड्डी न्यूज़) पुणेरी पल्टन ने रविवार को यहां श्रीकातीर्वा इंडोर स्टेडियम में यू मुंबा को 30-28 से हराकर प्रो कबड्डी लीग के नौवें सत्र में पहली जीत दर्ज की।

रेडर असलम इनामदार और मोहित गोयत ने मिलकर 14 अंक जुटाए जबकि कप्तान फजल अत्राचली ने भी चार अंक बनाए जिससे पुणे की टीम ने रोमांचक मुकाबला अपने नाम किया।

पुणे की टीम ने एक समय 27-20 की मजबूत बढ़त बना ली थी। जय भगवान और गुमान सिंह ने यू मुंबा को अंतिम लम्हों में वापसी दिलाई लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके।

भाषा 

ये भी पढ़े : तूर ने गोला फेंक में खिताब जीता; एलाक्कियादासन और श्राबनी नंदा 100 मीटर के विजेता बने

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news