पुजारा ने ससेक्स की कप्तानी करते हुए जड़ा शतक

लंदन, 20 जुलाई (क्रिकेट न्यूज) चेतेश्वर पुजारा ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए ससेक्स के कप्तान के रूप में अपने पहले मैच में शतक जड़कर मिडिलसेक्स के खिलाफ काउंटी क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

पुजारा ने कल शतक पूरा कर लिया था। उन्होंने सुबह 115 रन से आगे खेलना शुरू किया और लंच तक वह 263 गेंदों पर 143 रन बनाकर खेल रहे थे। लार्ड्स में खेले जा रहे इस मैच में ससेक्स ने लंच तक छह विकेट पर 412 रन बनाये थे।

टॉम हेन्स के चोटिल होने के कारण पुजारा को ससेक्स की कप्तानी सौंपी गयी। भारतीय टेस्ट टीम के अहम सदस्य पुजारा का यह इस सत्र में सात काउंटी मैचों में पांचवां शतक है।

ससेक्स के दो विकेट 99 रन पर निकलने के बाद पुजारा ने टॉम असलोप (135) के साथ तीसरे विकेट के लिये 219 रन की साझेदारी की।

मिडिलसेक्स की तरफ से खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अब तक 23 ओवरों में 58 रन दिये हैं और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला है।

भाषा 

ये भी पढ़े : दक्षिण अफ्रीका की टी20 क्रिकेट लीग में फ्रेंचाइजी खरीदेगी रिलायंस इंडस्ट्रीज

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख