सऊदी अरब में संतोष ट्राफी के नॉक आउट चरण कराने से खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा: चौबे

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (फुटबॉल न्यूज़) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा कि घरेलू प्रतियोगिता संतोष ट्राफी के नॉकआउट चरण सऊदी अरब में कराने की योजना से खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलेगा जिसका आयोजन तीन साल के लिये जेद्दा या रियाद में किया जा सकता है।

चौबे और एआईएफएफ महासचिव शाजी प्रभाकरण ने सऊदी अरब फुटबॉल संघ से समझौते पत्र पर हस्ताक्षर के बाद 2023 में संतोष ट्राफी के अंतिम चरण के सऊदी अरब में कराने की योजना का खुलासा किया था।

चौबे ने यहां फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के लियो आयोजित एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘हमने सऊदी अरब महासंघ से जिस समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किये थे, उसमें एक संतोष ट्राफी जेद्दा या रियाद में कराने की योजना है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘जेद्दा में भारतीयों की काफी संख्या है, लेकिन रियाद राजधानी है। इसलिये वहां सरकार कला संस्कृति से इसे एक साथ कर सकती है। इसलिये हम इस पर जनवरी में चर्चा करेंगे और फैसला करेंगे। ’’

चौबे ने कहा, ‘‘हम इसे तीन साल के लिये करेंगे, यह आसान नहीं है। एक साल में यह सफल नहीं हो क्योंकि काफी सारी चुनौतियां आयेंगी लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप टूर्नामेंट बंद कर दो। खिलाड़ियों को सऊदी अरब के ‘एक्सपोजर’ से काफी फायदा मिलेगा। ’’

चौबे ने कहा, ‘‘इसलिये तीन साल के लिये आयोजित करेंगे और मुझे भरोसा है कि हम अच्छा करेंगे। ’’

देश में पुरूष और महिला फुटबॉलरों के लिये भी उन्होंने बराबर वेतन की योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘‘अभी महिला फुटबॉलरों का वेतन पुरूषों के बराबर नहीं है। लेकिन हम प्रायोजकों से बात कर रहे हैं ताकि इसमें समानता आ सके। ’’

भाषा 

ये भी पढ़े : हम उपेक्षित पृष्ठभूमि के बच्चों को एक मंच देना चाहते हैं: शिशिर हट्टंगडी

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख