नयी दिल्ली, 23 सितंबर (कबड्डी न्यूज़) मौजूदा चैंपियन दबंग दिल्ली और यू मुंबा के बीच बेंगलुरु में नौ अक्टूबर को होने वाले मैच से प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के नौवें सत्र का आगाज होगा।
पीकेएल के गुरुवार को जारी पहले चरण के कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन दो मैच और खेले जाएंगे। इनमें बेंगलुरु बुल्स का सामना तेलुगु टाइटंस से जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स का यूपी योद्धाज से होगा।
टूर्नामेंट के पहले चरण के मैच बेंगलुरु के श्री कांतिरावा इनडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे जबकि अगले चरण के मैच 27 अक्टूबर से पुणे के बालेवाडी में श्री शिव छत्रपति खेल परिसर में होंगे।
आयोजकों के अनुसार दूसरे चरण के मैचों का कार्यक्रम अक्टूबर के आखिर में जारी किया जाएगा।
भाषा
ये भी पढ़े : भारतीय शतरंज खिलाड़ी प्रणव आनंद और इलामपार्थी ने खिताब जीते