पंत का बाहर होना हैरानी भरा, भारत के स्तर को दर्शाता है: पोंटिंग

दुबई, 31 अगस्त (क्रिकेट न्यूज़) आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का मानना ​​है कि पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में भारत की अंतिम एकादश में ऋषभ पंत का ‘आश्चर्यजनक’ तरीके से बाहर होना दर्शाता है कि टीम में विश्व टी20 से पहले कितने स्तरीय खिलाड़ी हैं।

हाल के दिनों में भारतीय टीम में फिनिशर की भूमिका निभा रहे दिनेश कार्तिक को पाकिस्तान के खिलाफ पंत पर प्राथमिकता दी गई थी। बुधवार को यहां हांगकांग के खिलाफ आलराउंडर हार्दिक पंड्या को आराम देने के टीम प्रबंधन के फैसले के बाद अंतिम एकादश में पंत की वापसी हुई है।

पोंटिंग ने ‘आईसीसी रिव्यू’ पर कहा, ‘‘मैं बेहद हैरान था। ईमानदारी से कहूं तो इसके बारे में बात हो रही थी। एक बार फिर सोशल मीडिया चैनलों पर मैच से पहले चर्चा हो रही थी कि वे क्या विकल्प चुनेंगे क्योंकि मुझे लगता है कि उन्हें छठे गेंदबाजी विकल्प की जरूरत है।’’

पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व करते हैं और पोंटिंग टीम के मुख्य कोच हैं। पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान भारतीय क्रिकेटर के प्रति अपने लगाव का इजहार करने से कभी नहीं हिचकिचाया।

पोंटिंग ने कहा, ‘‘ईमानदारी से वह (पंत) मेरे पसंदीदा लोगों में से एक है। उसके साथ लंबे समय तक दिल्ली कैपिटल्स में काम किया है और बेशक वह फ्रेंचाइजी का कप्तान है।’’

पोंटिंग ने हालांकि माना कि हाल के दिनों में कार्तिक के प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम प्रबंधन के लिए सर्वश्रेष्ठ एकादश का फैसला करना आसान नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हम उसे (पंत) टीम में वापस देखने में अधिक समय लगेगा (जो हांगकांग के खिलाफ हुआ)। लेकिन एक बार फिर अगर आप भारत के संतुलन को देखें तो आप जानते हैं कि कार्तिक को बाहर करना मुश्किल है क्योंकि वह करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है।’’

पोंटिंग ने कहा, ‘‘भारतीय चयनकर्ताओं को कुछ बड़े फैसले करने हैं, कठिन निर्णय लेने हैं। जब आप ऋषभ पंत जैसे स्टार को बाहर कर रहे हैं तो आप जानते हैं कि आपके पास अच्छी टीम है।’’

भाषा 

ये भी पढ़े : पहला अनधिकृत टेस्ट: भारत ए का सामना न्यूजीलैंड से, सरफराज और कुलदीप पर होंगी सभी की निगाहें

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख