पाकिस्तान दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ जीत के करीब

ढाका, आठ दिसंबर (क्रिकेट न्यूज़) पाकिस्तान ने बांग्लादेश को फॉलोआन पर मजबूर करने के बाद दूसरी पारी में उसका स्कोर चार विकेट पर 72 रन करके दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन लंच तक जीत की ओर कदम बढ़ाए।

तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 10 रन देकर दो जबकि हसन अली ने 12 रन देकर दो विकेट चटकाए।

बांग्लादेश को पारी की हार टालने के लिए अब भी 141 रन की जरूरत है।

लंच के समय लिटन दास 27 जबकि मुशफिकुर रहीम 16 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों पांचवें विकेट के लिए 47 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं।

इससे पूर्व साजिद खान ने पहली पारी में 42 रन देकर आठ विकेट चटकाए जिससे बांग्लादेश की टीम 87 रन पर ढेर हो गई। साजिद का यह प्रदर्शन किसी पाकिस्तानी गेंदबाज का चौथे सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन है।

श्रृंखला में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने की कवायद में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मेजबान टीम को फॉलोआन देने का फैसला किया।

पाकिस्तान ने पहली पारी चार विकेट पर 300 रन बनाने के बाद घोषित की थी।

पाकिस्तान ने पहला टेस्ट आठ विकेट से जीता था।

भाषा

ये भी पढ़े : कमिन्स को पांच विकेट, आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 147 रन पर समेटा

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख