एनआरएआई ने कोच और हाई परफार्मेंस निदेशक के लिए आवेदन आमंत्रित किए

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (शूटिंग न्यूज़) भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने विदेशी और भारतीय कोचों के साथ-साथ सभी वर्गों में देश के सीनियर और जूनियर निशानेबाजों के लिए के हाई परफार्मेंस निदेशक (एचपीएम) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

इस अनुबंध की अवधि नियुक्ति की तिथि से 2024 के पेरिस ओलंपिक खेलों तक होगी।

एनआरएआई द्वारा पिछले साल सभी कोचों के अनुबंधों को समाप्त करने का निर्णय लेने के बाद से कोचिंग स्टाफ के पद खाली हैं।

तोक्यो ओलंपिक में भारतीय निशानेबाजी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के मद्देनजर राष्ट्रीय महासंघ ने समीक्षा करने के बाद यह कदम उठाया है। भारतीय निशानेबाज 2016 में रियो खेलों से खाली हाथ लौटने के पांच साल बाद एक भी पदक जीतने में विफल रहे।

एनआरएआई ने अपने विज्ञापन में कहा, ‘‘ भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ओलंपिक खेलों 2024 सहित सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए भारतीय निशानेबाजी टीम (राष्ट्रीय टीम) को प्रशिक्षित करने के लिए उच्च योग्यता और अनुभवी विदेशी कोचों से आवेदन आमंत्रित करता है।’’

महासंघ राइफल, पिस्टल और शॉटगन में निशानेबाजों के लिए हाई परफार्मेंस मैनेजर की भी तलाश कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) राइफल, पिस्टल और शॉटगन में निशानेबाजों के लिए अपने राष्ट्रीय टीम के लिए एक योग्य और अनुभवी हाई परफार्मेंस मैनेजर की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित करता है।’’

एचपीएम मुख्य रूप से, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ‘प्रदर्शन में उत्कृष्टता प्राप्त करने’ के लिए निशानेबाजों के प्रशिक्षण और विकास कार्यक्रम की निगरानी के लिए जिम्मेदार होगा।

सभी नियुक्तियां भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) द्वारा अनुमोदन के अधीन हैं।

एनआरएआई ने भारतीय नागरिकों से अनुबंध के आधार पर सीनियर और जूनियर निशानेबाजों के लिए कोचों की नियुक्ति के लिए ‘राष्ट्रीय टीम / भारतीय निशानेबाजी टीम के साथ राज्य और जिला स्तर पर निशानेबाजों के प्रशिक्षण के लिए कोचों के पैनल’ के लिए रुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) आमंत्रित की है।’

भाषा 

ये भी पढ़े : दिल्ली राज्य मीट में टॉपगन निशानेबाजी अकादमी को 30 पदक

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख